जलालपुर – बिजली विभाग की सतर्कता से दुर्घटना टली
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर — क्षेत्र के प्रधानपुर गाँव में विद्युत उपकेन्द्र बराई से आई एसटी लाईन 11 हजार का लोहे का पोल निचे से जर्जर हो गया है । शनिवार को नीलगायों के आपस में लड़ने के कारण पोल का स्टे लाईन टूट गया । और पोल एक तरफ थोड़ा झुक गया जिसके कारण 11हजार वाली तीनों तार निचे लटकने लगी ।
इसकी सूचना लाईनमैन प्रभात व नन्हे को दिया गया तो दोनों प्राईवेट लाईनमैनों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर टूटा हुआ स्टेलाईन जोडना चाहा लेकिन जब पोल को देखा तो पोल निचे से जंग लगने के कारण गिरने के कगार पर है ।
तब तुरन्त प्रधानपुर गाँव में जाने वाली लाईन को कट कर दिया और लटक रहे तीनों तारों को बाँस के पोल में बाँध दिया जिससे आने जाने वालों को परेशानी न हो और तुरन्त जेई विपिन गुप्ता को इसकी जानकारी देते हुए जर्जरपोल का फोटो भेज दिया ।
जेई ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल दो पोल का स्टीमेट बनाकर डिमांड भेज दिया । जेई ने बताया कि हम प्रयास कर रहे है जल्द ही पोल मंगाकर लगाते हुए बिजली की सप्लाई की जाएगी । बिजली कट करने की वजह से आधा गाँव अंधकार में डूब गया है ।