बिहार खबर – न्यायधीश की कार की चपेट में आकर युवक की मौत
चंपारण – (राजन दत्त द्विवेदी) जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के छगराहा गांव के समीप सोमवार की सुबह न्यायाधीश की कार की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार छपवा- मोतिहारी पथ में छगराहां के समीप मोतिहारी की ओर से आ रही न्यायधीश लिखी कार ने छगराहा वृता टोला निवासी स्व. सरल दास के 30 वर्षीय पुत्र नथु दास को ठोकर मार दी। फलस्वरूप घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना को देख आसपास के लोग जमा हो गए। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर कार बंद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने छपवा-मोतिहारी मुख्य पथ को जाम कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।