बिहार चुनाव में बड़ा ऐलान: तेजस्वी यादव होंगे CM फेस, मुकेश सहनी समेत 2 डिप्टी CM बनाए जाएंगे!
पटना, 23 अक्टूबर | Hind24tv Digital Desk
बिहार की सियासत में आज बड़ा धमाका हुआ है। महागठबंधन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया है। साथ ही यह भी ऐलान किया गया कि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी समेत दो नेताओं को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।
महागठबंधन में सहमति के बाद हुआ ऐलान
आरजेडी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में आरजेडी, कांग्रेस, वाम दलों और वीआईपी के शीर्ष नेता मौजूद रहे। मंच से घोषणा करते हुए आरजेडी प्रवक्ता ने कहा —
“तेजस्वी यादव हमारे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। बिहार को नई दिशा देने और रोजगार सृजन के लिए यही सही चेहरा हैं।”
तेजस्वी यादव ने इस अवसर पर कहा,
“जनता अब बदलाव चाहती है। हमारा फोकस बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार खत्म करने पर रहेगा।”
मुकेश सहनी बने ‘सूरज की तरह चमकने वाले’ डिप्टी सीएम
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन ने हर समाज और वर्ग को सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा,
“बिहार अब नई दिशा में बढ़ेगा। हर वर्ग की भागीदारी तय होगी।”
दूसरे डिप्टी सीएम का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह पद कांग्रेस या वामदल के खाते में जा सकता है।

