बीएलओ की सक्रियता से दर्जनों लोगों ने भरे एसआईआर फार्म –
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर।— विकास खंड के प्रधानपुर गांव में गुरुवार को बीएलओ की पहल से एसआईआर फार्म भरने की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है । इस दौरान दर्जनों लोगों ने न केवल फार्म भरने की जानकारी ली, बल्कि कई लोगों ने मौके पर ही अपना फार्म भरकर जमा भी कर दिया।
बीते दिनों तक आमजन में एसआईआर फार्म को लेकर काफी भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। इसे देखते हुए बीएलओ बृजेश सिंह ने स्वयं घर-घर जाकर लोगों को फार्म भरने की प्रक्रिया समझाई और आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने भरे हुए फार्म को जमा भी कराया।
ग्रामीणों ने बीएलओ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से फार्म भरना काफी आसान हो गया। प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से लोगों में जागरूकता बढ़ी है।


