बीजेपी को लगा एक और झटका, अब विधायक विनय शाक्य सपा में जाएंगे, बोले- मैं ‘स्वामी’ के साथ हूं

उत्तर प्रदेश – सियासी हलचल अब कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को विधायक और योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया।

अब खबर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद बीजेपी विधायक विनय शाक्य ने भी पार्टी छोड़ने का संकेत दिया है।

इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक तस्वीर साझा की थी। इसमें उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत किया था। इसके बाद से ही बीजेपी विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य की यह तस्वीर काफी वायरल हो गई थी।

बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 14 जनवरी को मेरे साथ कई लोग समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करेंगे।

उधर विनय शाक्य ने कहा, ‘मैं अपने निवास स्थान पर मौजूद हूं। मेरा कोई किडनैप नहीं हुआ है। मैं स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हूं और समाजवादी पार्टी जॉइन करूंगा।’ वहीं इस मामले में उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य ने कहा था, ‘मेरे पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं है।

हम इलाके में बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन हमारे अंकल पिता जी को लखनऊ ले गए थे। मैं सरकार से गुज़ारिश करती हूं कि वो मेरे पिता का खोज करें।’

इस्तीफे में स्वामी प्रसाद ने क्या लिखा था?

 बीजेपी से इस्तीफा देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पत्र में लिखा था, ‘योगी जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है। किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार, नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।’

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update