बेटी की तलाश में पिछले दो माह से दर दर भटक रही है एक मां

बेटी की तलाश में पिछले दो माह से दर दर भटक रही है एक मां
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
जौनपुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एक विवाहिता काल्पनिक नाम आयशा जो की बीते 6 नवंबर से लापता हो गई है आपको बता दें कि आयशा की शादी बीते नवंबर माह में ही जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र के बरईपार में हुई थी और शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी तबियत खराब हो गई जिसका इलाज करवाने वो अपने मायके गौराबादशाहपुर आई हुई थी आयशा के पति का कहना है कि आयशा के लापता होने के दो दिन पहले बातचीत हो रही थी अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया तो आयशा के पति ने उसकी जानकारी अपने ससुराल वालों से ली तो उसके पति से ससुराल वालों ने बहाना बना दिया जब पति ने कहा की मैं कल आ रहा हूं आयशा को लेने के लिए तो आयशा की मां ने अपने दामाद को आप बीती सुनाई दामाद आप बीती सुनते ही दंग रह गया और आनन फानन में ससुराल पहुंचा और गौराबादशाहपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई आयशा के पति का आरोप है कि उसकी सुनवाई थाना पुलिस नही कर रही है इस संबध में चौकी प्रभारी राम जी सैनी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है लड़की की तलाश जारी है