बेटी के विवाह पर सामाजिक सेवा का मिसाल: वंदना–राकेश सिंह परिवार ने पांच सौ महिलाओं को बांटी साड़ी, बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य का किया ध्यान
रामपुर ,जौनपुर। कोदैला ग्राम सभा में वंदना–राकेश सिंह परिवार ने बेटी वर्णिका सिंह के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सरोकार का उदाहरण पेश किया। इस मौके पर गांव की लगभग पाँच सौ महिलाओं को साड़ी वितरित कर सम्मानित किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया।
विवाह कार्यक्रम 5 दिसंबर को वाराणसी के एक होटल में सम्पन्न होगा। विवाह समारोह के अवसर पर परिवार ने केवल उत्सव तक सीमित न रहकर समाज के विकास और बच्चों की भलाई को भी ध्यान में रखा।

कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय कोदैला में अध्ययनरत बच्चों को नई थाली, गिलास और चम्मच प्रदान किए गए और सभी बच्चों को पौष्टिक भोजन कराया गया। बच्चों के चेहरों पर नई थालियों में भोजन करते समय झलकती खुशी ने वहां उपस्थित सभी लोगों का मन प्रफुल्लित कर दिया।
विद्यालय के सुचारू संचालन और बेहतर अध्ययन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए वंदना–राकेश सिंह परिवार ने इनवर्टर और डबल बैटरी भेंट की, ताकि बिजली न होने पर भी बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। इसके साथ ही बच्चों की खेल-कूद और शारीरिक विकास के लिए दस हजार रुपये मूल्य का गेम सेट उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहनों और रसोइयों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से विद्यालय परिवार में हर्ष का वातावरण बना रहा।
सबसे प्रेरणादायी पहल करते हुए वंदना–राकेश सिंह परिवार ने घोषणा की कि क्षेत्र के ऐसे बच्चे जो आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित हैं, उनकी पूरी पढ़ाई का खर्च वे स्वयं उठाएंगे। ग्रामीणों ने इस घोषणा की सराहना करते हुए इसे समाजहित में अत्यंत प्रेरक कदम बताया।
कार्यक्रम में वंदना सिंह, राकेश सिंह, बेटी वर्णिका सिंह, अनिल सिंह, विजयराज सिंह, ग्राम प्रधान अखिलेश पांडेय, पूर्व प्रधान अनिल यादव, राजकपूर पटेल, राधेश्याम सिंह, अखिलेश यादव, अध्यापक धर्मपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने कहा कि वंदना–राकेश सिंह परिवार की यह पहल पूरे क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा और सेवा की भावना को बढ़ावा देने वाली है। ग्रामीणों के अनुसार, ऐसे कार्य अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल कायम करते हैं।
क्या मैं वह लेआउट तैयार कर दूँ?


