ब्रह्माकुमारीज शिविर में 55 यूनिट रक्तदान, मानवता का दिया प्रेरक संदेश

ब्रह्माकुमारीज शिविर में 55 यूनिट रक्तदान, मानवता का दिया प्रेरक संदेश
मुंगराबादशाहपुर | Hind24tv
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पकड़ी गोदाम केंद्र पर विश्व बंधुत्व दिवस और राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर पर 55 यूनिट रक्तदान कर प्रतिभागियों ने मानवीय सेवा की मिसाल पेश की।
शिविर का शुभारंभ डॉ. राजेश कुमार, केंद्र संचालिका अनीता दीदी, आलोक कुमार गुप्ता, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, सर्ववैश्य समाज अध्यक्ष राजकुमार ऊमरवैश्य व डॉ. एमसी पटेल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया गया।
इस शिविर में रजनी, संगीता, रंजीत, आलोक गुप्ता, उमाशंकर, विक्की गुप्ता, राजकुमार, अनीता दीदी, कंचन, राममूर्ति, शीला सहित अनेक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
रक्त संग्रहण प्रयागराज के जीवनदान ब्लड बैंक और रिद्धि एजुकेशन एंड हेल्थ केयर, मुंगराबादशाहपुर की विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में संपन्न हुआ।
रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य: अनीता दीदी
संचालिका अनीता दीदी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “रक्तदान जीवनदान है। यह केवल दान नहीं, बल्कि किसी जरूरतमंद को जीवन देने का पुनीत कार्य है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने में रक्तदान करना चाहिए।”
इस अवसर पर डॉ. संदीप पांडेय, अखिलेश सिंह, अनुपम सिंह, नागेंद्र पटेल आदि ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।
गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
शिविर में चेयरमैन कपिल मुनि ऊमरवैश्य, सूर्यलाल जायसवाल, दीपू मोदनवाल, सभासद लक्ष्मीना मोदनवाल, संगीता, ममता, संजू, शारदा, मनोज, गीता, अनिल, विजय, भरत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – विक्की गुप्ता
Hind24tv के लिए विशेष समाचार