ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, विधायक डॉ. आर. के. पटेल ने किया शुभारंभ
जौनपुर। विकास खंड रामनगर के बासापुर खेल मैदान में सोमवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मड़ियाहूं विधानसभा के विधायक डॉ. आर. के. पटेल ने फीता काटकर किया। मैदान में बच्चों का उत्साह और ऊर्जा देखने लायक थी। पूरे वातावरण में रोमांच और जोश छलक रहा था।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. पटेल ने कहा कि “खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का सर्वोत्तम माध्यम हैं। खेल अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास जैसे गुणों का निर्माण करते हैं।” उन्होंने बताया कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार हर विकास खंड में नए स्टेडियम निर्माण की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मड़ियाहूं राजेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता और डॉ. अजय सिंह ने भी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उचित मार्गदर्शन और संसाधन मिलें तो यही बच्चे प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
प्रतियोगिता में कुल 600 बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
50 मीटर दौड़ में कसियाव न्याय पंचायत के जवंसीपुर प्राथमिक विद्यालय के छात्र अंकित तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। विजेताओं को विधायक डॉ. पटेल ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह, रवि चंद्र यादव, राजेश बहादुर सिंह मुन्ना, सुरेश यादव, विनोद सिंह, राजेश्वर मिश्र, शैलजा कटिहार, विभा सिंह, प्रेमशंकर तिवारी, राजेश विश्वकर्मा, अरुण शर्मा सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों, शिक्षकों और स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग रहा।



