भदोही जनपद में पहली बार ओंकार बजाज पल्सर मैनिया बाईक स्टंट शो का हुआ कार्यक्रम

भदोही जनपद में पहली बार ओंकार बजाज पल्सर मैनिया बाईक स्टंट शो का हुआ कार्यक्रम
भदोही। ओंकार बजाज पल्सर मैनिया बाईक स्टंट शो का कार्यक्रम आदित्य गार्डेन कंसरायपुर मे मुख्य अतिथि श्री रविंद्र त्रिपाठी (पूर्व विधायक) के हाथो फीता काट कर शुभारंभ किया गया। ओंकार बजाज एमडी श्री दयाशंकर दुबे ने बताया की बजाज की तरफ से भदोही मे यह पहली बार स्टंट शो हो रहा है और बहुत ही प्रतिभागी ने हिस्सा लिया।
इस स्टंट शो मे बजाज कंपनी के सेल्स एरिया मैनेजर आरिफ सर व सर्विस एरिया मैनेजर देवेन्द्र सर भी उपस्थित रहे।
ओंकार बजाज के कमांड एरिया मैनेजर विवेक सिंह ने बताया की बजाज पल्सर मैनिया भदोही के रायडर मे एक अलग ही क्रेज है साथ ही सर्विस मैनेजर ई.दीपक राय ने बताया की पल्सर मैनीय बहुत पापुलर बाईक है ।
ओंकार बजाज के प्रबंधक जितेंद्र दुबे व अजीत दुबे ने सभी प्रतिभागी व सभी दर्शको का स्वागत किया।