भदोही पुलिस को मिली सफलता, 24 घण्टे के अन्दर नई बाजार हत्या काण्ड का खुलासा, घटना में शामिल 06 हत्यारे गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लोहे की रॉड व चाकू बरामद

भदोही पुलिस को मिली सफलता,
24 घण्टे के अन्दर नई बाजार हत्या काण्ड का खुलासा, घटना में शामिल 06 हत्यारे गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लोहे की रॉड व चाकू बरामद
पटाखा जलाने को लेकर विवाद में हत्यारों ने दिया घटना को अंजाम
रिपोर्ट-करन सिंह तोमर
दिनांक-25.10.2022 को थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत वादी श्री सुरेश सोनकर पुत्र फुन्नन निवासी गुलौरा नई बाजार थाना व जिला भदोही द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि प्रतिवादीगण एक राय होकर जितेन्द्र सोनकर उम्र 25 वर्ष की हत्या कर दिये व लाश छिपाने हेतु ले जा रहे थे तथा धमकी देते हुए जाति विशेष को अपमानित करने जैसा शब्दों का प्रयोग करने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 278/2022 धारा 302/201/147/149/506 भादवि0 व 3(2)(5) SC/ST Act थाना भदोही जनपद भदोही बनाम महेश मोदनवाल पुत्र स्व0 बनवारी आदि 09 नफर के पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डा0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा हत्या की घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर निर्देश के क्रम व आदेश हुकुम तहरीरी के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक भदोही के नेत़ृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 24 घण्टे के अन्दर घटना में शामिल 06 अभियुक्तों 1.महेश मोदनवाल पुत्र स्व0 बनवारी लाल निवासी चांदनी चौकी नई बाजार थाना व जिला भदोही 2.दीना उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 बनवारी लाल निवासी चांदनी चौक नई बाजार थाना व जिला भदोही 3.झारखण्डे पुत्र स्व0 पारसनाथ निवासी वार्ड नं0 6 चांदनी चौक नई बाजार थाना व जिला भदोही 4.अंशु उर्फ संदीप पुत्र राकेश कुमार मोदनवाल निवासी आजाद नगर नई बाजार थाना व जिला भदोही 5.शुभम मोदवाल पुत्र शिवचरन मोदनवाल निवासी चांदनी चौक नई बाजार थाना व जिला भदोही 6.गोविन्दा मिश्रा उर्फ अमरदीप मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा निवासी चांदनी चौक नई बाजार थाना व जिला भदोही को रेलवे स्टेशन साइकिल स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद किया गया ।
पूछताछ का विवरण–
पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने बताया कि सोनकर बस्ती के लोग मेरे घर के पास आकर पटाखा फोड़ रहे थे मना करने पर गाली गलौज व अमादा फौजदारी हो गये थे इसी बात को लेकर विवाद बढ गया मारपीट के दौरान हम लोगो ने जितेन्द्र सोनकर पुत्र फुन्नन सोनकर को पकड़ लिया पहले उसे लोहे कि राड से मारे उसके बाद कटर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दिये ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.महेश मोदनवाल पुत्र स्व0 बनवारी लाल निवासी चांदनी चौकी नई बाजार थाना व जिला भदोही
2.दीना उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 बनवारी लाल निवासी चांदनी चौक नई बाजार थाना व जिला भदोही
3.झारखण्डे पुत्र स्व0 पारसनाथ निवासी वार्ड नं0 6 चांदनी चौक नई बाजार थाना व जिला भदोही
4.अंशु उर्फ संदीप पुत्र राकेश कुमार मोदनवाल निवासी आजाद नगर नई बाजार थाना व जिला भदोही
5.शुभम मोदवाल पुत्र शिवचरन मोदनवाल निवासी चांदनी चौक नई बाजार थाना व जिला भदोही
6.गोविन्दा मिश्रा उर्फ अमरदीप मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा निवासी चांदनी चौक नई बाजार थाना व जिला भदोही
गिरफ्तारी का स्थान-
रेलवे स्टेशन साइकिल स्टैण्ड के पास
गिरफ्तारी का दिनांक- 26.10.22 समय 12.10 बजे
बरामदगी-
हत्या में प्रयुक्त (आला कत्ल)
1.एक अदद लोहे की राड सील सर्व मुहर
2.एक अदद कटर (चाकू) पारदर्शी डब्बे में सील सर्व मुहर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम –
भदोही पुलिस टीम