भदोही में डाइंग प्लांट में जहरीली गैस से बड़ा हादसा: तीन की मौत, एक की हालत स्थिर
डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर लिया राहत-बचाव कार्यों का जायज़ा, जांच के आदेश
भदोही।
औराई क्षेत्र स्थित उगापुर गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, प्रतिष्ठित कालीन कंपनी सूर्या कारपेट के डाइंग प्लांट में वाटर टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से तीन मैकेनिकों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर हालत में बेहोश पाया गया। उसे तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां अब उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर डाइंग प्लांट के वाटर टैंक की सफाई और मोटर पंप में आई खराबी को ठीक करने का कार्य चल रहा था। इस दौरान एक कामगार अचानक टैंक के भीतर गिर गया। उसे बचाने के लिए तीन अन्य लोग भी टैंक में उतर गए। तभी अचानक जहरीली गैस का रिसाव होने लगा, जिससे सभी चारों लोग बेहोश हो गए।
काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया और निजी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। यहाँ डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान
मृत हुए तीनों मैकेनिकों की पहचान इस प्रकार है—
- शिवम दुबे, पुत्र विजय कांत दुबे, निवासी कोठरा, थाना औराई
- रामसूरत यादव उर्फ जयमूरत यादव (55), पुत्र हरिहर नाथ यादव, निवासी कोठरा, थाना औराई
- शीतला प्रसाद मिश्रा (50), पुत्र शिवपूजन मिश्रा, निवासी दयालपुर, थाना औराई
वहीं, इलाजरत व्यक्ति की पहचान –
- राज किशोर तिवारी, पुत्र चंद्रशेखर तिवारी, निवासी कंधवार, थाना रामपुर, जिला सीधी (मध्य प्रदेश)
इनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
प्रशासन हरकत में, डीएम-एसपी मौके पर
हादसे की सूचना पाकर जिलाधिकारी शैलेश कुमार, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र कुमार मौर्य, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक और एएसपी शुभम अग्रवाल तुरंत मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने डाइंग प्लांट के अंदर की स्थिति का मौके पर निरीक्षण किया और बचाव कार्य की पूरी जानकारी ली।
डीएम शैलेश कुमार ने निजी ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायल कर्मी की हालत जानी और उसके इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराई।
जांच के आदेश, कम्पनी पर शक के घेरे
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गैस रिसाव के कारण हुआ प्रतीत होता है। दुर्घटना की गहन जांच के आदेश श्रम विभाग को दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि—
“घटना अत्यंत दुखद है। कैसे और किस गैस का रिसाव हुआ, इसकी जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।”
परिजनों में कोहराम
अचानक हुई इस घटना ने तीन परिवारों में मातम फैला दिया है। मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है, जबकि गांव में भी शोक का माहौल है। स्थानीय लोग प्रशासन से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।



