भदोही में पटाखा फोड़ने को लेकर भिड़े दो पक्ष:जमकर हुई मारपीट में युवक की मौत, दूसरे पक्ष से दो लोग घायल, महिलाओं ने चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया, पुलिस बल तैनात
भदोही में पटाखा फोड़ने को लेकर भिड़े दो पक्ष:जमकर हुई मारपीट में युवक की मौत, दूसरे पक्ष से दो लोग घायल, महिलाओं ने चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया, पुलिस बल तैनात
रिपोर्ट-करन सिंह तोमर
भदोही कोतवाली अंतर्गत कस्बा नईबाजार में सोमवार की देर रात दो पक्षों के बीच पटाखा जलाने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में गम्भीर रूप से घायल गुलौरा निवासी जितेंद्र सोनकर की मौत हो गई। जबकि दूसरे पक्ष के महेश और पप्पू मोदनवाल को गम्भीर रूप से घायल हो गए । स्थानीय राजकीय अस्पताल से उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना रात एक से दो बजे के बीच हुई।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। उधर घटना से मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया है वहीं पुलिस द्वारा आनन फानन में शव मर्चरी हाउस भेजने से लोगों में व्यापक आक्रोश है।
इसे लेकर महिलाओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। सुबह करीब दस बजे आक्रोशित लोगों ने विवेकानंद चौराहे पर चक्का जाम करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने समझा बुझा कर वापस किया।
घटना को लेकर नईबाजार में व्यापक तनाव है। इसे देखते हुए औराई, चौरी, सुरियावां सहित कई थानों की फोर्स लगाई गई है। पुलिस स्वजन की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कारवाई में जुट गई।
स्थानीय लोगो के अनुसार करीब एक बजे रात में गुलौरा निवासी युवक चांदनी चौक मुहल्ले में आकर पटाखा फोड़ रहे थे। इसका मुहल्ले वालो ने विरोध किया। इससे विवाद बढ़ गया।
देखते ही देखते दोनों पक्ष से जुट गए ऒर दर्जनों युवक लाठी डंडे और धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमलावर हो गए।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों की होगी पहचान
पुलिस अधीक्षक डा, अनिल कुमार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बताया कि दूसरे पक्ष के दो युवक गम्भीर रूप से घायल है पुलिस की देख रेख में उनका उपचार ट्रामा सेंटर में कराया जा रहा है।