भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री के सानिध्य में आस्था एकता मंच द्वारा हुआ कजरी महोत्सव

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री के सानिध्य में आस्था एकता मंच द्वारा हुआ कजरी महोत्सव

नालासोपारा/ मुंबई।देश में सबसे पहले “उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस” मनाने कि परंपरा मुंबई से शुरू करने वाले तथा महाराष्ट्र में सर्वप्रथम सार्वजनिक “कजरी महोत्सव” मनाने की परंपरा रखने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्वमंत्री अमरजीत मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा “आस्था एकता संस्था” के सर्वेसर्वा नविन दुबे के मार्गदर्शन में कल नालासोपारा मे भव्य कजरी महोत्सव का आयोजन हुआ।पालघर संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गये डाॅ. हेमंत सावरा की जीत में मुख्य भूमिका निभानेवाली भाजपा के वरिष्ठ नेता राणी द्विवेदी तथा जिन्होंने अनेकाने युवाओंको रोजगार दिलाने का कार्य किया ऐसी मुंबई भाजपा एवं महाराष्ट्र भाजपा की प्रवक्ता श्वेता शालिनी आदि मान्यवरोने कार्यक्रम में “कजरी महोत्सव” के साथ ही हमारे संस्कृती के सभी सार्वजनिक उत्सवों की सरहाना की तथा यह सभी उत्सव समाज को एवं परिवार को जोडनेवाले उत्सव है ऐसा कहा l
इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एवं आंतरराष्ट्रीय 123 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर 105 प्रतियोगिता मे जीत हासिल करने वाली सबसे कम उम्र वाली आठ वर्षीय बालिका पहल दीपक जैन का सम्मान किया गयाl पहल ने महिषासुरमर्दिनी स्तोत्र पठण, तायकोंडु पुमेसी जैसे खेल मे अलग अलग देशो मे सुवर्ण रौप्य और ब्रांझ पदक हासील किये है, इंटरनॅशनल योग बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड मे सबसे कम उम्र वाली योग प्रशिक्षक के रूप मे नाम दर्ज किया गया है l
“कजरी महोत्सव”कार्यक्रम में वसई तालुका की महिलाओं ने पूरे उत्साह से भाग लेते हुए अपने हाथों पर मेहंदी पेरों में अलता लगवाकर सावन के झुले का आनंद लिया। “अरे रामा रिमझिम बरसे पनिया”, ” बरसन लागी बदरीया झूम-झूम के”, “बूंदीया बरसे मोरे अंगनवा सुन ए ननदी” आदि गीतों से अयोध्या से आयी गायिका संजोली पांडे एवं ऋषभ तिवारी ने कजरी का समा बांध दिया।
नंदीनी तिवारी, अजय परदेसी, अमर रघूवंशी, रामअनुज पाठक, शशीकांत मिश्रा, सुशिल मिश्रा, राजेश यादव, राहुल मिलन, घनश्याम मौर्या तथा बहुत से अन्य स्थानीय कलाकारोंने, कजरी महोत्सव में अपने गीतों को प्रस्तुतीकरण किया।
महोत्सव में महेंद्र पाटील, मनोज पाटील, नागेंद्र तिवारी, ददन सिंह, अभय ककड, प्रदीप मिश्रा, विनय दुबे, संदीप तिवारी, अखिलेश मिश्रा, महेश मिश्रा, जयप्रकाश पांडे, सुरेंद्र मिश्रा, मनिष वैद्य, के.डी. शर्मा, सुबोदानंद महाराज आदि मान्यवरों का आस्था एकता संस्था के सभी पदाधिकारीयों ने पुष्पगुच्छ, शाल एवं रामनामी ओढाकर स्वागत किया l वसई तालुका में कार्यरत सभी प्रतिष्ठित संस्थाओं के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में उत्साह से सहभाग लिया ।

About Author

2 thoughts on “भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री के सानिध्य में आस्था एकता मंच द्वारा हुआ कजरी महोत्सव

  1. I am not sure where youre getting your info but good topic I needs to spend some time learning much more or understanding more Thanks for magnificent info I was looking for this information for my mission

  2. you are in reality a good webmaster The website loading velocity is amazing It sort of feels that youre doing any distinctive trick Also The contents are masterwork you have done a fantastic job in this topic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update