भाजपा विधायक समेत 18 लोगों पर गौतमबुद्ध नगर में मुकदमा, संपत्ति पर अवैध कब्जा, मारपीट करने का आरोप
वाराणसी- ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी पुलिस ने वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव और नमकीन व स्नैक्स निर्माता कंपनी बीकानेरवाला के मालिकों समेत 18 लोगों के खिलाफ गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। दिल्ली में वेस्ट विनोद नगर मंडावली के रहने वाले कुलदीप और वेयर हाउस ओनर मनवीर भाटी ने गौतमबुद्ध नगर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक अर्जी दाखिल करते हुए वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव और नमकीन व स्नैक्स निर्माता कंपनी बीकानेरवाला के मालिकों पर धोखाधड़ी, जालसाजी, संपत्ति पर अवैध कब्जा करने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और आपराधिक षड्यंत्र रचने जैसे आरोप लगाएं हैं। इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर थाना दादरी पुलिस ने 6 लोगों को नामजद और 12 अज्ञात एसटी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नामजद में बीकानेरवाला के मालिक और वाराणसी के विधायक शामिल हैं। इस मामले में विधायक सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि सारे आरोप झूठे हैं।
सौरभ श्रीवास्तव के अनुसार, उस क्षेत्र की जमीन के दाम बढ़ने के बाद वेयर हाउस के मालिक ने बिना किसी नोटिस के बिकानेरवाला को वेयरहाउस खाली करने के लिए कहा, जिसका विरोध करने पर विपक्ष ने 1 अप्रैल को मारपीट और बदसलूकी भी की, जिसके खिलाफ दादरी में एफआईआर भी दर्ज है, इन सभी के साक्ष्य विधायक के पास मौजूद हैं। अदालत में सभी तथ्यों को सामने रखा जाएगा।