भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने खरीदा समूह का दीया
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने मिल्की स्वयं सहायता समूह महिमापुर द्वारा निर्मित मिट्टी और मोम का 3100 दीया खरीदा। दीया खरीदते हुए संरक्षक रतन लाल मौर्या ने कहा की समूह की महिलाओं ने इस दीए के माध्यम से दूर विदेश तक क्षेत्र का नाम रोशन किया है और दीया भी काफी खूबसूरत हैं इसलिए हम लोग उक्त दीए का प्रयोग इस बार दीपावली में करेंगे । संरक्षक संकठा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्वदेशी की बात हो रही है और समूह का दीया शुद्ध स्वदेशी है । इस अवसर पर राजेश अग्रहरि, प्रेम बहादुर यादव, मुकेश अग्रहरि,एजाज अहमद आदि लोग शामिल रहे।

