भारत की सबसे अमीर महिला, दो सालों में दौलत करीब 4 गुना बढ़ी

ये हैं भारत की सबसे अमीर महिला, दो सालों में दौलत करीब 4 गुना बढ़ी

सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं. फोर्ब्स की तरफ से जारी सूची के मुताबिक, (18 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ )वह भारत की सातवीं सबसे अमीर शख्स हैं. दो सालों में उनकी दौलत करीब चार गुना बढ़ी है.

दो सालों में करीब चार गुना बढ़ी दौलत.
जुलाई  20,2022 

इस समय सावित्री जिंदल का  चर्चा चारों तरफ हो रही है. फोर्ब्स की तरफ से जारी टॉप-10 इंडियन्स की लिस्ट में उनका नाम आया है. वह इस लिस्ट में इकलौती महिला हैं. वह भारत की सबसे अमीर महिला भी हैं. उनकी दौलत करीब 18 बिलियन डॉलर है. पिछले दो सालों में इसमें 12 बिलियन डॉलर का उछाल आया है. वह ओपी (jindl grup)दल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं. फोर्ब्स की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 2022 में उनकी कुल दौलत 17.7 बिलियन डॉलर है. वह भारत की सातवीं सबसे अमीर हैं. दुनिया में उनका स्थान 91 नंबर पर आता है. 2021 में वह दुनिया में 234वें स्थान पर और 2020 में 349वें स्थान पर थीं. साल 2021 में उनकी कुल दौलत 9.7 बिलियन डॉलर थी, 2020 में उनकी कुल दौलत 4.8 बिलियन डॉलर थी. इस तरह उनकी दौलत दो साल में साढ़े तीन गुना बढ़ गई है.

1- फोर्ब्स की तरफ से जारी लिस्ट में मुकेश अंबानी 90.7 बिलियन डॉलर के साथ पहले पायदान पर हैं. गौतम अडाणी 90 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे पायदान पर हैं. 28.7 बिलियन डॉलर के साथ शिव नाडर तीसरे, 24.3 बिलियन डॉलर के साथ साइरस पूनावाला चौथे, 20 बिलियन डॉलर के साथ राधाकिशन दमानी पांचवें, 17.9 बिलियन डॉलर के साथ लक्ष्मी मित्तल छठे, 17.7 बिलियन डॉलर के साथ सावित्री जिंदल सातवें, 16.5 बिलियन डॉलर के साथ कुमार बिड़ला आठवें, 15.6 बिलियन डॉलर के साथ दिलीप सांघवी नौवें और 14.3 बिलियन डॉलर के साथ उदय कोटक दसवें पायदान पर हैं.

 ओपी जिंदल की हुई थी मौत 2005

2- (जिंदल) ग्रुप का कारोबार स्टील, पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में फैला हुआ है. ओपी जिंदल की साल 2005 में विमान हादसे में मौत हो गई थी. उसके बाद ग्रुप उनके चार बेटों में बंट गया और चारों अब अलग-अलग कारोबार संभालते हैं. सज्जन जिंदल जे एस डब्बू स्टील का संचालन करते हैं. नवीन जिंदल जिंदल स्टील एंड पावर का संचालन करते हैं.

ब्लूमबर्ग इंडेक्स में कौन कहां है / 

3-वैसे ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के हिसाब से सावित्री जिंदल आज 10वीं सबसे अमीर भारतीय हैं. उनकी कुल दौलत 10.7 बिलियन डॉलर बताई जा रही है. दुनिया में वह 172वें पायदान पर हैं. 110 बिलियन डॉलर के साथ गौतम अडाणी सबसे अमीर भारतीय हैं और दुनिया के वे 5वें सबसे अमीर हैं. उसके बाद 85.7 बिलियन डॉलर के साथ मुकेश अंबानी आते हैं जो दुनिया में 11वें पायदान पर हैं. तीसरे नंबर पर 25.1 बिलियन डॉलर के साथ अजीम प्रेमजी हैं. वे दुनिया में 47वें सबसे रईस हैं.

ये भी पढ़ें

गेट्स से महज 3 बिलियन डॉलर पीछे हैं   ? (अडाणी )

गौतम अडाणी बिल गेट्स से महज 3 बिलियन डॉलर पीछे हैं. पहले नंबर पर 220 बिलियन डॉलर के साथ एलन मस्क, 137 बिलियन डॉलर के साथ जेफ बेजोस दूसरे, 131 बिलियन डॉलर के साथ बर्नार्ड ऑर्नोल्ट तीसरे और 113 बिलियन डॉलर के साथ बिल गेट्स चौथे पायदान पर हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update