भारत में लॉन्च Realme C33 सिर्फ 8,999 रुपये में हुआ लॉन्च, बजट कीमत में मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा

Realme C33 सिर्फ 8,999 रुपये में हुआ लॉन्च, बजट कीमत में मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरारियलमी C33 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये रखी है, जो कि इसके बेस वेरिएंट 3जीबी और 32जीबी स्टोरेज के लिए है. इस फोन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इस फोन में Unisoc T612 SoC मिलता है, जो कि 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन तीन कलर वेरिएंट एक्वा ब्लू, नाइट सी, और सैंडी गोल्ड में पेश किया गया है. इस फोन की पहली सेल 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे रखी जाएगी.

रियलमी C33 को 6.5 इंच फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7% है. ये फोन 8.3mm अल्ट्रा स्लिम डिज़ाइन के साथ आता है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें पावरफुल Unisoc T612 Processor मिलता हैस और इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 221,253 तक है. इसमें 12nm ऑक्टा-कोर CPU मिलता है.

मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा

रियलमी C33 के कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें ‘Naye Zamane ka Camera’ मिलता है. इसमें 50 मेगापिक्सल AI कैमरा मिलता है. इसमें मौजूद CHDR अल्गोरिद्म मिलता है, जिससे कम लाइट में भी ज्यादा साफ क्वालिटी मिलती है. इसमें नाइट मोड मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जो कि AI Beauty मोड के साथ आएगा.

 

पावर के लिए रियलमी C33 में 5000mAh की बैटरी दी जाती है. कंपनी का दावा है कि इसमें यूज़र्स दिनभर वीडियो, म्यज़िक, सोशल मीडिया का आनंद ले सकते हैं, क्योंकि इसकी बैटरी पूरा दिन चल सकती है. इसमें यूज़र्स को अल्ट्रा सेविंग मोड दिया जाता है, जिससे कि यूज़र्स 5% बैटरी के साथ 1.2 घंटे वॉट्सऐप चैटिंग कर सकते हैं, 1.8 घंटे कॉलिंग कर सकते हैं, और 4.1 घंटे स्पॉटिफाई पर गाने सुन सकते हैं.

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update