भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ को बधाई देने वालों का तांता—
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार के निवासी रियल हीरो की मिशाल पैदा करने वाले भोजपुरी अभिनेता/समाजसेवी चन्दन सेठ ने बताया सुबह 5 बजे से ही मोबाइल फोन काॅल,व्याट्सअप,फेसबुक,
इन्सटाग्राम,मैसेंजर पर लोगों ने बधाई देना शुरू किया जो काफी रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।श्री सेठ ने बताया सबसे पहले प्राचीन व ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव स्थित भगवान शिव का पूजा-अर्चना किया।और देश में सभी के खुशहाली के लिए कामना किया।उन्होने बताया एक दिन में इतना प्यार का बरसना अतुलनीय है।चन्दन ने बताया जन्मदिन के शुभ दिन पर फिल्म इंडस्ट्री सहित उनके चाहने वालों ने बधाई दी है।चन्दन ने अपने जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देने वाले सभी को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।चन्दन ने बताया उनका कई बड़े बजट की हिन्दी विडियो एलबम दर्द भरा गीत व लव सांग बैक टु बैक युट्युब चैनल पर बहुत जल्द दिखाई देगा । जन्मदिन पर सभी चाहने वालों ने बधाई भेजा है ।


