मछली शहर भाजपा भाजपा प्रत्याशी मेंही लाल गौतम एंव जिला प्रभारी केके सिंह ने कहा है कि मैं 16 तारीख को मछली शहर भाजपा प्रत्याशी मेही लाल गौतम नामांकन करेंगे मछली शहर विधानसभा में भाजपा की जीत सुनिश्चित है
मछली शहर भाजपा भाजपा प्रत्याशी मेंही लाल गौतम एंव जिला प्रभारी केके सिंह ने कहा है कि मैं 16 तारीख को मछली शहर भाजपा प्रत्याशी मेही लाल गौतम नामांकन करेंगे मछली शहर विधानसभा में भाजपा की जीत सुनिश्चित है
मछली शहर भाजपा प्रत्याशी मेही लाल गौतम एवं जिला प्रभारी के के सिंह ने कहा कि मछली शहर में भाजपा की जीत सुनिश्चित है हमें सर्व समाज का वोट मिल रहा है भारी संख्या में भाजपा कार्यालय मछली शहर शादीगंज सुजानगंज चौराहा में लोग पहुंच रहे हैं भाजपा के कार्यकर्ता प्रचार करना शुरू कर दिए हैं जनता का कहना है कि मेही लाल गौतम जितेगे तो मंत्री बनना सुनिश्चित है अब मेही लाल गौतम की जीत हरिजन वोट बैंक पर निर्धारित करेगी कि कितना हरिजन वोट बैंक मेही लाल गौतम को सपोर्ट करता है वही मेही लाल गौतम ने कहा है कि हरिजन हमें 50% से अधिक वोट देंगे ।
हरिजनों से जब पूछा गया तो उन्होंने हाथ उठाकर एक स्वर में मेहीलाल गौतम भाजपा के पक्ष में को वोट देने को कहा और भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो हरिजन की सुख सुविधा के लिए हजारो योजनाएं दे रही है मछली शहर में भाजपा की वोट बहुत ज्यादा है क्षत्रिय, ब्राह्मण, बनिया, लाला, मौर्या, सर्व समाज भाजपा को वोट देता है ।
कार्यालय में उपस्थित भाजपा प्रत्याशी मेही लाल गौतम एवं के के सिंह जी डॉक्टर रामचंद्र राजेंद्र सिंह राजेश जायसवाल जिला प्रमुख आईटी विभाग अनिल तिवारी फहमी रिजवी विपिन सिंह दिलीप कुमार अजय
सिंह ,राज बहादुर सिंह प्रधानाध्यापक ,संतोष मिश्रा, गोपीनाथ समाजसेवी जज सिंह अन्ना जी ओंकार नाथ उपाध्याय धीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि सैकड़ों गणमान्य कार्यालय में चुनावी चर्चा करते रहे हैं। और 16 फरवरी को नामांकन की तैयारी कर रहे हैं ।