नकाबपोश बदमाश पल्सर बाइक से फरार, व्यापारियों में दहशत
जौनपुर।
जिले के मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर के भंडरिया टोला में रविवार की सायं बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया। किराने की दुकान पर बैठी महिला व्यवसायी के गले से सोने की चेन झपटकर नकाबपोश बदमाश पल्सर बाइक से फरार हो गए। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भंडरिया टोला स्थित राज क्लिनिक के बगल में शिवम जायसवाल की किराने की दुकान है। रविवार शाम करीब चार बजे दुकान पर उनकी पत्नी वैशाली जायसवाल मौजूद थीं, जबकि शिवम जायसवाल सामान लेने बाजार गए हुए थे। इसी दौरान काले रंग की पल्सर बाइक से दो युवक दुकान के बाहर पहुंचे। दोनों के चेहरे ढके हुए थे और उन्होंने हेलमेट पहन रखा था।
बताया जाता है कि बदमाश कुछ देर तक दुकान के बाहर खड़े रहे। जब उन्हें यह सुनिश्चित हो गया कि दुकान पर केवल महिला ही मौजूद है, तो पीछे बैठा युवक दुकान पर पहुंचा और गुटका मांगा। जैसे ही वैशाली जायसवाल गुटका देने के लिए मुड़ीं, बदमाश ने पीछे से उनके गले में पहनी सोने की चेन झपट ली और दौड़ पड़ा। पीड़िता के शोर मचाने से पहले ही दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर मछलीशहर की ओर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता के पति शिवम जायसवाल की तहरीर पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दिनदहाड़े सड़क किनारे हुई इस घटना से नगर के व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना में किसी परिचित व्यक्ति की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।


