मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बीएलओ के साथ अहम बैठक, तहसीलदार ने दिये सख्त निर्देश

मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बीएलओ के साथ अहम बैठक, तहसीलदार ने दिये सख्त निर्देश

बरसठी, जौनपुर: आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र सोमवार को ब्लॉक सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार राकेश कुमार सिंह ने की, जिसमें क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं सुधार को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में ब्लॉक विकास अधिकारी वर्षा बंग, खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, एडीओ आइएसबी दीप कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मतदाता सूची शुद्धिकरण पर जोर

बैठक के दौरान बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वे घर-घर जाकर मतदाता सूची का डोर-टू-डोर सर्वेक्षण करें और सूची में मौजूद त्रुटियों को दुरुस्त करें। इसमें मृतक मतदाताओं के नाम हटाना, नवपात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ना, तथा नाम, पता व पारिवारिक विवरणों में सुधार प्राथमिकता के आधार पर करना होगा।

नवयुवकों का नामांकन अनिवार्य

बीएलओ को यह भी बताया गया कि 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाएं। इसके लिए क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही गई।

लापरवाही पर चेतावनी

तहसीलदार राकेश कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दोहरे नामों और फर्जी वोटिंग को रोकने पर विशेष बल दिया और बीएलओ से कहा कि ऐसे मामलों की पहचान कर समय रहते सुधार किया जाए।

शिक्षकों की सहायता से जागरूकता

खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने सुझाव दिया कि मतदाता जागरूकता के लिए विद्यालयों और शिक्षकों की सहायता ली जाए। विशेष रूप से नए मतदाताओं का नामांकन सुनिश्चित करने में यह रणनीति कारगर सिद्ध हो सकती है।

पारदर्शी चुनाव की नींव

बैठक के अंत में बीडीओ वर्षा बंग ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की कि मतदाता सूची को सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने में पूरी गंभीरता से कार्य करें, ताकि पंचायत चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके।


📌 रिपोर्ट: निशांत सिंह | HIND24TV
📍 स्थान: बरसठी, जौनपुर


 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update