मदरसा जामिया सिद्दीकिया में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
मदरसा जामिया सिद्दीकिया में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
रिपोर्ट-हाफिज नियामत
मछलीशहर में गणतंत्र दिवस पर अल्वियाना वार्ड स्थित मदरसा जामिया सिद्दीकिया में समाजसेवी व मौलाना जलालुद्दीन कासमी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण के बाद सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा आज हमारे लिए गौरव का दिन है, हमारे देश में दुनिया का सबसे शक्तिशाली संविधान लागू हुआ।
हमें इसके महत्त्व को समझना चाहिए और अपने बच्चों को भी समझाना चाहिए। ताकि राष्ट्रप्रेम हमारे और नई पीढ़ी में हमेशा जिंदा रहे।
मदरसे के नाजिम मौलाना जलालुद्दीन कासमी ने कहा कि हमारे देश को आजादी किसी एक मजहब, जाति, समुदाय या इलाके के लोगों की वजह से नहीं मिली।
बल्कि हर मजहब, जाति और विभिन्न शहर के लोगों द्वारा एक भारतीय होने की हैसियत से एक-दूसरे के कांधे से कंधा मिलाकर लड़ने और कुर्बानियां देने की वजह से मिली है। उन्होंने कहा कि देश तरक्की करे, सुपर पॉवर बने।
प्रोग्राम का संचालन करते हुए हाफ़िज़ साहब ने कहा कि यह कोई धार्मिक प्रोग्राम नहीं है, ये पूरे देश का त्योहार है। जिसे हर भारतीय मना रहा है और इस हकीकत से किसी को इंकार नहीं है।
इस दौरान इज़हार खान,आरिफ अंसारी ,डब्बू अंसारी , हाफ़िज़ सरफराज दानिश अंसारी, महमूद अंसारी, नवाब अंसारी ,अलीम खान, मारूफ,सद्दाम ,नसीर राईन, मुख्तार हाश्मी आदि और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।