मध्यप्रदेश में किसानों को मंडियों में.लहसुन किसानों के लिए बड़ी खबर
लहसुन किसानों के लिए बड़ी खबर
मध्यप्रदेश में किसानों को मंडियों में लहसुन और प्याज का रेट लागत मूल्य से काफी कम मिल रहा है. जिसे लेकर किसानों की नाराजगी भी साफ देखने को मिली थी. पिछले हफ्ते कुछ किसानों ने लहसुन को तालाब में फेंक दिया था. इसके जरिए वे सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते थे. उनका कना है कि लागत तो दूर अभी जो दाम मिल रहे है इसमें मंडी तक फसल ले जाने का भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है. अब ऐसे में किसानों के लिए बड़ी खबर है.
दरअसल ऐसी स्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडियों में लहसुन की आवक और मूल्य पर बैठक ली है. उन्होंने कहा है कि लहसुन उत्पादक किसानों को फसल के सही दाम दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं.
सीएम शिवराज कल कूनो पार्क का दौरा करने जा सकते हैं. वहां वे पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके बाद अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को पीएम मोदी कूनो आएंगे. गौरतलब है कि नामीबिया से आने वाले चीतों को कूनो नेशनल पार्क में पीएम मोदी छोड़ेंगे. इसके साथ ही महिला स्व सहायता समूह के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे..