मनचलों पर सख्त हुई यूपी सरकार, एक्शन में एंटी रोमियो स्क्वाड,मिशन शक्ति के तहत गांव-गांव जाकर किया जागरूक

मनचलों पर सख्त हुई यूपी सरकार, एक्शन में एंटी रोमियो स्क्वाड,मिशन शक्ति के तहत गांव-गांव जाकर किया जागरूक
हेल्पलाइन नम्बरों की दी गयी जानकारी
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
खेतासराय(जौनपुर)। आदित्यनाथ योगी खुद एक्शन में हैं तो उनकी पुलिस भी हरकत करती नजर आ रही है। जौनपुर के खेतासराय पुलिस ने मनचलों की जमकर खबर ली। पुलिस ने सड़क पर तलाशी अभियान चलाया। स्कूल और कॉलेज के बाहर बिना काम के घूम रहे लड़कों से पुलिस ने पूछताछ की और जो संदिग्ध दिखे उनके घरवालों तक बात पहुंचा दी।
शासन से एंटी रोमियों अभियान चलाने का निर्देश मिलते ही रविवार को एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर थानाध्यक्ष चंदन राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनोद तिवारी, महिला कॉन्स्टेबल अंतिमा सिंह, प्रीति मिश्रा, ने कस्बा से लेकर गाँव मे एंटी रोमियो अभियान चलाते हुए महिला और युवतियों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए बेखौफ होकर आने जाने का विश्वास दिलाया। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक खड़े युवकों की जमकर क्लास लिया। इससे मनचलों में हड़कंप मचा रहा। सार्वजनिक स्थानों पर कइयों के लगी फ़टकार से युवाओं की टोली खिसकती देखी । इस दौरान कई बुजुर्ग महिलाओं को भी पुलिस टीम पानी का बोतल देते हुए नज़र आए ।