महाकुंभ में दातून बेचकर फेमस हुआ आकाश यादव नकली पिस्तौल वाला वीडियो बनाकर फंस गया, पुलिस ने 30 मिनट पूछताछ के बाद छोड़ा
जौनपुर।
महाकुंभ 2025 में दातून बेचकर चर्चा में आए मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के आकाश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बनी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक वीडियो, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ नकली पिस्तौल से “रेल बनाते” नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होते ही किसी ने इसकी शिकायत जौनपुर पुलिस से कर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच में पता चला कि वीडियो में इस्तेमाल की गई पिस्तौल असली नहीं, बल्कि प्लास्टिक की खिलौना थी। इसके बाद पुलिस ने चेतावनी देकर आकाश को छोड़ दिया।
वीडियो से मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, आकाश यादव ने अपने मित्र राज यादव के साथ मिलकर चार दिन पहले एक नाटकीय वीडियो बनाया था, जिसमें वह खिलौना पिस्तौल के सहारे रेल बनाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को राज यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ यूज़र्स ने इसे जौनपुर पुलिस को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. के निर्देश पर मड़ियाहूं थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने शनिवार को आकाश यादव को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान जब पिस्तौल की जांच की गई तो वह प्लास्टिक की खिलौना निकली। पुलिस ने उसे 30 मिनट तक पूछताछ करने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।
5 मिनट रखा हवालात में, फिर छोड़ा गया
आकाश यादव ने बताया कि “मैंने अपने दोस्त सिंगर राज के साथ चार दिन पहले मज़ाक में वीडियो बनाया था। किसी ने उसे पुलिस को भेज दिया। पुलिस ने मुझे थाने बुलाया, 30 मिनट पूछताछ की और 5 मिनट के लिए हवालात में फोटो खींचने के लिए रखा। फिर मुझे छोड़ दिया गया।”
महाकुंभ में बेचे दातून, बने सोशल मीडिया स्टार
गौरतलब है कि आकाश यादव 2025 में प्रयागराज महाकुंभ के दौरान दातून बेचकर अचानक चर्चा में आए थे। उन्होंने बिना किसी लागत के नीम की दातून बेचकर लाखों रुपए कमाए थे। यह विचार उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड ने दिया था, जिसने कहा था कि “दातून बेचने में कोई लागत नहीं, बस मेहनत लगती है।”
आकाश ने महाकुंभ में पहले ही दिन 12 से 13 हजार रुपये कमाए और कुछ ही दिनों में उनकी कमाई 35 से 40 हजार रुपये तक पहुंच गई। उन्होंने इस पैसे से नया मोबाइल, मां के लिए साड़ी और गर्लफ्रेंड के लिए कपड़े खरीदे।
रियलिटी शो में किया जिक्र, मिले बॉलीवुड सितारे
महाकुंभ में मिली लोकप्रियता के बाद आकाश यादव को मुंबई के सोनी टीवी के एक रियलिटी शो में बुलाया गया, जहां उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती समेत कई नामचीन कलाकारों से मुलाकात की थी। वहीं उन्होंने बताया था कि कैसे बेरोजगार होने के बावजूद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के सुझाव पर बिना लागत के दातून बेचने का व्यवसाय शुरू किया।
परिवार और पृष्ठभूमि
आकाश यादव मड़ियाहूं तहसील के तुलसीपुर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता फूलचंद यादव रोज़गार के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं। आकाश सरस्वती पीजी कॉलेज, दामोदरा में बीएससी के छात्र हैं। घर में माता-पिता और तीन बहनें हैं।
पुलिस की प्रतिक्रिया
मड़ियाहूं थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि “युवक को थाने बुलाकर पूछताछ की गई। पिस्तौल प्लास्टिक की खिलौना निकली। उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।”

