महावीर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री रामचरितमानस पाठ का हुआ आयोजन
महावीर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री रामचरितमानस पाठ का हुआ आयोजन।
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —— क्षेत्र के छातीडीह गांव के ही प्रथमत: पंडित जगमोहन मिश्र को मंदिर निर्माण का भाव जगा कार्य आरंभ कर दिया जिसमें दशरथ मिश्र ,राम सुमेर मिश्र, श्रीभूषण मिश्र, राघवेंद्र मिश्र ,अशोक मिश्र, पंकज भूषणमिश्र की प्रेरणा और सुझाव से युवा शक्ति की चेतना जगी ,।जिसके चलते सदियों से पड़ी खंडित प्रतिमा की जगह नवीन प्रतिमा तथा झाड़ झंकार में पड़े महावीर खंडहर को नव्य भव्य मंदिर का स्वरूप मिला। इस दिशा में शैलेंद्र सिंह, अभिषेक मिश्र, अविनाश मिश्र ,दिनेश मिश्र, संतोष शुक्ल ,बृजेश शुक्ल, कृष्ण कुमार मिश्र, नानक यादव, रवि यादव प्रभ्रति नौजवानों के अथक परिश्रम से नवनिर्मित मंदिर में महावीर हनुमान की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।
इस अवसर पर कुटीर संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेंद्र कुमार दुबे ने खंडित पड़ी मूर्ति की जगह नई प्रतिमा भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित करने में युवकों की सराहना करते हुए साधुवाद दिया। विरासत संरक्षण के भाव को रेखांकित करते हुए कहा कि हमें ऐसा लगता है की नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ना चाहती है। पंडित आलोक दुबे ,अतुल दुबे, अमित पांडे आदि आचार्य गण के वैदिक विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पंडित संतोष मिश्र श्रीमती सुमन देवी दंपति के माध्यम से देव पूजन संपादित हुआ। वही मूर्ति को पूरे गांव एवम बाजार मे भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर कैलाश सिंह, विजय यादव ,विजय मिश्र ,माया यादव ,अमरनाथ यादव ,प्रबंधक सुभाष यादव, संजय सिंह, मुकेश, अशोक यादव ,राकेश सिंह, योगेश मिश्र ,विद्याभूषण सिंह ,निहाला सिंह ,मेहीलाल सोनकर, शैलेंद्र गुप्त ,छोटू, गुड्डू समेत प्रभ्रितिजनों के साथ ग्राम के बालवृद्ध नर नारियों से मंदिर परिसर भरा रहा साथ ही जो जहां था वही से मन मुदित होकर देख रहा था।