महिलाओं द्वारा ठेके को आग के हवाले करने के मामले में 7 महिलाओं सहित 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया
![](https://hind24tv.in/wp-content/uploads/2022/09/0000000000000000000000.jpg)
मवाना। फलावदा थाना क्षेत्र के गांव गड़ीना में शराब की व्यापक बिक्री से आक्रोशित महिलाओं द्वारा ठेके को आग के हवाले करने के मामले में 7 महिलाओं सहित 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ठेके में लूट करने की धारा भी लगाई है।
गड़ीना गांव में देशी शराब के ठेके पर नियम कायदे के खिलाफ दिन-रात शराब बिक्री से त्रस्त होकर महिलाओं ने शनिवार को ठेके पर धावा बोल दिया था। महिलाओं ने शराब के ठेके को आग के हवाले कर दिया था
घटना के बाद सेल्समैन द्वारा थाने पर दी गई तहरीर में महिलाओं पर लूट करने का आरोप भी तहरीर में लगाया गया। पुलिस ने अनुज्ञापी यतेंद्र कुमार निवासी माछरा की तहरीर पर शराब के ठेके में तोड़फोड़ आगजनी, बलवा, सरकारी कागज जलाने, लूटपाट व मारपीट आदि संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सात महिलाओं सहित 17 पर हुआ ठेका लूटने का मुकदमा