महिलाओं से मोबाइल छीनने वाले तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे
सर्विलांस सेल की मदद से 24 घंटे में खुला राज, पांच मोबाइल और बाइक बरामद
जौनपुर (खेतासराय)। खेतासराय थाना पुलिस ने मानीकला गांव में महिलाओं से मोबाइल छिनैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर तीन आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से पांच चोरी के मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों को शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि बुधवार को मानीकला गांव में शौच के लिए गई महिलाओं से बाइक सवार तीन युवकों ने मोबाइल फोन छीन लिए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की।
पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से आरोपितों का लोकेशन ट्रेस किया और गुरुवार को मानी हॉल्ट स्टेशन के पास से तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में युवकों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली।
थानाध्यक्ष के अनुसार यह आरोपितों का पहला आपराधिक मामला है, लेकिन तीनों काफी शातिर प्रवृत्ति के हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है, जिसका उपयोग वे लूट की घटनाओं में करते थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह, मानीकला चौकी प्रभारी शैलेंद्र राय, हेड कांस्टेबल मनोज यादव, प्रमोद यादव और विनय शामिल रहे।
पुलिस के इस त्वरित खुलासे से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है और टीम की कार्यवाही की सराहना की है।

