मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 7 तस्कर गिरफ्तार, उनके कब्जे से 2 कुंतल 2 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा व दो चार पहिया वाहन बरामद —-
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- अपर पुलिस महानिदेशक अपराध उत्तर प्रदेश लखनऊ के मार्गदर्शन एवं पुलिस महानिरीक्षक ए एन टी एफ लखनऊ के निर्देशन में ए एन टी एफ थाना गाजीपुर तथा थाना जलालपुर के संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले सक्रिय अंतर्जातीय 1-ललित कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम पारसोली थाना नवझील जनपद मथुरा उम्र 23 वर्ष, 2- श्याम देशवाल पुत्र संजय सिंह निवासी मानपुर मोर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ उम्र 22 वर्ष , 3- योगेश पुत्र नेम सिंह निवासी मानपुर मोर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ उम्र 19 वर्ष, 4-हरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मजीत सिंह निवासी परसौली थाना नवझील जनपद मथुरा उम्र 30 वर्ष, 5- आदर्श चौधरी पुत्र शंकर सिंह निवासी ग्राम मानपुर मोर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ उम्र 21 वर्ष, 6- रिशिपाल पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम मानपुर मोर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ उम्र 23 वर्ष, 7- ब्रजलाल पुत्र विशम्भर निवासी मानपुर मोर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ को जलालपुर क्षेत्र में कुकुड़ीपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण के कब्जे से 2 कुंतल 2 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा जिसका अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ 1 लाख 30 हजार है । उनके पास से 2 चार पहिया वाहन और जामा तलाशी लेने पर 6 एंड्राइड मोबाइल फोन और 110 रूपए नगद ,एटीएम कार्ड आदि बरामद हुआ ।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि बिहार से और उड़ीसा से गांजा लाकर मथुरा व उसके आसपास के जनपदों में बेच देते हैं जिससे हम लोगों को भारी मात्रा में मुनाफा होता है । गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एनटीएफ थाना गाजीपुर के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रनाथ सिंह, उप निरीक्षक आदित्य नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल मुस्लिम अंसारी ,कांस्टेबल जयंत सिंह ,कांस्टेबल देवानंद, कांस्टेबल अमित चौरसिया ,कांस्टेबल शिवांश राय तथा उनके सहयोग में थाना जलालपुर की टीम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मय हमाराह, हेड कांस्टेबल चंदन सिंह, कांस्टेबल आलोक कुमार सिंह आदि प्रमुख रहे ।

