मायावती की भतीजी ने ससुराल वालों पर पति समेत 7 पर कराया केस दर्ज, दहेज और यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप

- मायावती की भतीजी ने ससुराल वालों पर पति समेत 7 पर कराया केस दर्ज, दहेज और यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की भतीजी ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज और यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए है. कोर्ट के आदेश पर यह मामला हापुड़ की नगर कोतवाली में दर्ज किया गया है.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. मामला कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली में दर्ज हुआ है.
पीड़िता एलिस ( 30 वर्ष ), निवासी इंद्रपुरी, साउथ वेस्ट दिल्ली, की शादी 9 नवंबर 2023 को हापुड़ नगर पालिका परिषद की चेयरमैन पुष्पा देवी के बेटे विशाल से हुई थी. एलिस का आरोप है कि शादी के बाद से ही विशाल, उसके माता-पिता, जेठ-जेठानी, ननद और मौसा ससुर मिलकर गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक फ्लैट और 50 लाख रुपये की मांग करने लगे. आरोप है कि वे मायावती की भतीजी होने के कारण दबाव बनाते थे कि उनके पास बहुत पैसा है, इसलिए दहेज देना कोई बड़ी बात नहीं.
एलिस ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप
एलिस ने यह भी आरोप लगाया है कि पति विशाल स्टेरॉयड का इस्तेमाल करता है जिससे उसका वैवाहिक जीवन बिगड़ गया. जब उसने यह बात अपने माता-पिता को बताई और बातचीत की कोशिश की गई, तो ससुरालियों ने उल्टा उस पर जेठ से संबंध बनाने का दबाव डाला. 17 फरवरी 2025 को एलिस के साथ मारपीट हुई और उसके ससुर व जेठ ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.
किन धाराओं में दर्ज हुआ केस
पीड़िता के वकील राजीव शर्मा के मुताबिक, कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 85, 115(2), 352, 351(2), 74, 75, 76, 3 और 4 के तहत केस दर्ज कर लिया है. अब इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है, और पूरे जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।