मारपीट में घायल होमगार्ड की उपचार के दौरान मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

मारपीट में घायल होमगार्ड की उपचार के दौरान मौत, दो आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के परऊपुर गांव के पास नहर की पटरी पर घायल अवस्था में मिले होमगार्ड सुरेश पटेल की वाराणसी ट्रामा सेंटर में गुरुवार की शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। वह सोमवार शाम ड्यूटी पर जाते समय लापता हो गए थे। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने उन्हें गंभीर रूप से घायल पाया था।
सुरेश पटेल नेवढ़िया थाना क्षेत्र के पसियाही खुर्द गांव के निवासी थे और सुरेरी थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात थे। सोमवार शाम घर से ड्यूटी के लिए निकले थे, लेकिन थाने नहीं पहुंचे। मंगलवार सुबह 9 बजे परऊपुर गांव के पास नहर की पटरी पर वह लहूलुहान हालत में पाए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पहले मड़ियाहूं सीएचसी, फिर जिला अस्पताल और अंत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में मंझनपुर गांव निवासी सुंदरम यादव और देवापार बनपुरवा निवासी नीरज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना की जांच जारी है।
होमगार्ड की मौत से परिवार में शोक और आक्रोश है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।