मुंह के छालों से परेशान हैं तो इन 6 चीजों को खा कर पा सकते हैं आराम,अपनाए ये घरेलू उपाय
मुंह में कभी भी छाले निकल सकते हैं, इनके कोई लक्षण या कोई निश्चित समय नहीं होता है. हालांकि, ये कई कारणों से हो सकते हैं जैसे पेट में गढ़बढ़ी, एसिडिटी, कब्ज या शरीर में पोषक तत्वों की कमी. ये छोटे-छोटे छाले सफेद या लाल रंग के होते हैं और इनसे कई बार बहुत ज्यादा जलन महसूस होती है. खाना खाते समय भी इन छालों की वजह से दिक्कत होती ही है.
वैसे तो ये आमतौर पर अपनेआप ही ठीक हो जाते हैं लेकिन आप चाहें तो इन खाद्य पदार्थों के सेवल से इनसे जल्दी ही छुटकारा पा सकते हैं. छालों से मुंह में जलन होने लगती है जिसके चलते उन्हें ठंडक देने से वे परेशान नहीं करते. आप एक कटोरी दही खा सकते हैं आपको छालों से राहत मिल जाएगी.
कोकोनट ऑयल
रात में सोने से पहले कोकोनट ऑयल को छालों पर लगाकर सोयें. सुबह उठने तक आपको छालों से छुटकारा मिल जाएगा.
तुलसी के पत्ते
तुलसी अपने औषधी वाले गुणों के लिए जानी जाती है. इन्हें चबाकर खाने के बाद पानी पी लें. ये जल्दमुंह के छालों के लिए 6 खाद्य पदार्थ दही छालों से मुंह में जलन होने लगती है जिसके चलते उन्हें ठंडक देने से वे परेशान नहीं करते. आप एक कटोरी दही खा सकते हैं आपको छालों से राहत मिल जाएगी.
कोकोनट ऑयल
रात में सोने से पहले कोकोनट ऑयल को छालों पर लगाकर सोयें. सुबह उठने तक आपको छालों से छुटकारा मिल जाएगा.
तुलसी के पत्ते
तुलसी अपने औषधी वाले गुणों के लिए जानी जाती है. इन्हें चबाकर खाने के बाद पानी पी लें. ये जल्द अपना असर दिखाएंगी.