मेहनत ने दिलाया मुकाम: मछलीशहर के वासु अग्रहरि को लखनऊ में ‘गर्व रत्न सम्मान’, जौनपुर का नाम किया रोशन
जौनपुर।
“कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता—एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों।” ये पंक्तियां मछलीशहर के युवा वासु अग्रहरि पर पूरी तरह सटीक बैठती हैं। साधारण कस्बे से निकलकर अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और प्रतिभा के दम पर वासु ने राजधानी लखनऊ में जौनपुर जनपद का नाम रोशन किया है।

लखनऊ अवार्ड कैलेंडर लॉन्च इवेंट के अवसर पर आयोजित भव्य सम्मान समारोह में वासु अग्रहरि को ‘गर्व रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह समारोह राजधानी लखनऊ के होटल गोल्डन ब्लॉसम में चार जनवरी की देर शाम आयोजित हुआ, जिसमें देशभर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें मंच और सम्मान प्रदान किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में बॉलीवुड और राजनीतिक जगत की कई जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति रही। वासु अग्रहरि को यह सम्मान लोकप्रिय अभिनेत्री चाहत पांडे एवं भाजपा युवा नेता व प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।
मछलीशहर कस्बे से निकलकर मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वासु अग्रहरि इससे पूर्व ‘मिस्टर जौनपुर’ का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। लगातार मिल रही उपलब्धियां उनकी मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का प्रमाण हैं। वासु की यह सफलता न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि छोटे शहरों से निकलकर भी बड़े मंच पर पहचान बनाई जा सकती है।
गर्व रत्न सम्मान मिलने की खबर से वासु के परिवारजनों, शुभचिंतकों एवं स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने उन्हें बधाइयां देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जौनपुर के इस होनहार बेटे की उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से हर सपना साकार किया जा सकता है।



