यूपी:जिला जेल में सिपाहियों ने साथी पर किया हमला, वीडियो वायरल हुआ तो पांच सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया
जिला जेल में सिपाहियों ने साथी पर किया हमला, वीडियो वायरल हुआ तो पांच सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया
रायबरेली जिला जेल में तैनात सिपाही किसी बात को लेकर अपने ही साथ के एक सिपाही की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। इस पूरे मामले पर उच्च अधिकारियों ने 5 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
रायबरेली: यूपी में रायबरेली के जिला कारागार में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जेल में तैनात एक पुलिस कर्मचारी को उसी के विभाग में तैनात 5 पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर लाठियों से जमकर पीटे जाने का मामला सामने आया है।। यह पूरा मामला बीते देर रात का बताया गया है।
सिपाही की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जिले के अधिकारी भी हरकत में आए। पूरे मामले में पांचों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना के जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। साथ ही पीड़ित की तहरीर पर 5 बंदीरक्षक के खिलाफ सदर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।
जिला जेल के रक्षक ही बने अपने ही रक्षक के दुश्मन
पीड़ित की पत्त्नी रुचि दुबे ने बताया कि उनके पति जिला कारागार में बंदी रक्षक के रूप में भंडार गृह में काम करते हैं। उनमें आपसी विवाद के चलते वहां पर तैनात 5 सिपाहियों ने मेरे पति को रिजर्व लाइन में लाठी-डंडों से जमकर पीटा ।
आपसी कहासुनी में भिड़े बंदी रक्षक
वहीं जिला कारागार में तैनात जेलर की माने तो बंदी रक्षकों में आपस में कहासुनी हुई। इसके चलते एक बंदी रक्षक को 5 लोगों ने लाठी-डंडों से मारा है जिसकी शिकायत पर पांचों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
इस मामले में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। घायल बंदी रक्षक के प्रार्थना पत्र के आधार पर जिला कोतवाली में विपक्षी पांचो बंदी रक्षक के खिलाफ प्राथमिक सूचना दर्ज करा दी गई है।