यूपी:भंडारे के लिए चंदा मांगने पर दो समुदायों में बवाल,एक शख्स की मौत
भंडारे के लिए चंदा मांगने पर दो समुदायों में बवाल,एक शख्स की मौत
यूपी के उन्नाव में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. इलाज के दौरान उसमें से एक शख्स की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इलाके के सैकड़ों लोग जमा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी. उन्नाव-कानपुर मार्ग को भी जाम कर दिया. काफी देर बाद अधिकारियों के अश्वासन पर जाम को खुलवाया गया.
गौरतलब है कि मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस फौरन हरकत में आ गई और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मामले में धार्मिक एंगल देने की कोशिश की जा रही है . हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है. फिलहाल, आरोपित हिस्ट्रीशीटर काले और उसके 3 साथियों को हिरासत में ले लिया गया है.
बवाल पर पुलिस ने क्या बताया?
घटना थाना गंगाघाट के शुक्लागंज की है. भंडारे के लिए चंदा मांगने के दौरान विवाद की बात कही जा रही है. इसी दौरान एक पक्ष का दूसरे समुदाय के काले से विवाद हो गया. जिसपर काले और उसके साथियों ने चंदा मांग रहे लोगों पर हमला बोल दिया. ईंट-पत्थर भी चलाए, जिसमें विनोद कश्यप समेत कई लोग घायल हो गए. विनोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.