यूपी।विवाद नहीं सुलझा तो तोते ने पुलिस से खुद बताया कौन है मालिक ,सुनने वाले रह गए हैरान
यूपी।विवाद नहीं सुलझा तो तोते ने पुलिस से खुद बताया कौन है मालिक ,सुनने वाले रह गए हैरान
थानाध्यक्ष के सामने तोते ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया मुनमुन कहां हो, मुनमुन कहां हो’. इसी आधार पर तय हो गया कि तोते को मुनमुन को सौंपा जाए.
यूपी के आगरा में अफ्रीकन तोता वर्मा जी की पहचान बन गया है. सोशल मीडिया पर यह छाया हुआ है. इस तरह से एक विदेशी नस्ल के तोते ने थाने में अपने मालिकाना हक की लड़ाई को खुद ही समाप्त कर दिया. दरअसल बल्केश्वर के रहने वाले अजय कुमार वर्मा और मुनेंद्र जैन के बीच तोते को लेकर विवाद हुआ था. अजय कुमार वर्मा जो कृषि विभाग से रिटायर हुए हैं, उनको मुनेंद्र जैन ने मार्च, 2018 में तोता सौंपा था क्योंकि वो उसकी देखभाल नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अचानक से एक हफ्ते पहले से करीब पौने पांच साल बीत जाने के बाद बाद मुनेंद्र जैन अपना तोता वापस मांगने लगे.
तोते का विवाद पुलिस के पास
वहीं दूसरी तरफ अजय कुमार वर्मा के घर के बच्चों के बीच तोता एक पारिवार का सदस्य बन चुका था. अजय कुमार की बेटी मुनमुन सुबह से शाम तक तोते का ख्याल रखती है, ऐसे में पूरा परिवार तोते के मालिकाना हक को लेकर हो रहे विवाद से तनाव में था क्योंकि मुनेंद्र जैन थाना कमला नगर पुलिस को लगातार शिकायत कर रहे थे और तोते को लेकर कई बार पुलिस उनके घर भी पहुंची थी.
तोते ने खुद बताया अपना मालिक
ऐसे में जब मामला कमला नगर थानाध्यक्ष के सामने पहुंचा तो थानाध्यक्ष भी हैरत में थे कि आखिर तोता किसका है, यह कैसे साबित किया जाए. तभी तोते ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया ‘मुनमुन कहां हो, मुनमुन कहां हो’. इसी आधार पर तय हो गया कि तोते को मुनमुन को सौंपा जाए जो अजय कुमार वर्मा की बेटी है. कुल मिलाकर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. जिस तरह से तोते ने खुद ही साबित कर दिया उसको किसके पास रहना है इसे जानकर लोग हैरान हैं. इस तरह से एक विवाद की हैप्पी एंडिंग हो चुकी है.