यूपी में देर रात 3 IPS अफसरों के ट्रांसफर, विक्रांत वीर बने बलिया के नए पुलिस कप्तान

पीएसी की 32वीं वाहिनी में तैनात आईपीएस विक्रांत वीर बने बलिया के नए पुलिस कप्तान
- 112 में तैनात एसपी दिनेश त्रिपाठी को कानपुर कमिश्नरेट में किया गया तैनात
- कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस विजय ढुल को यूपी 112 का बनाया गया एसपी
- विक्रांत वीर बने जनपद बलिया के नये पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी का निभा चुके हैं दायित्व
बलिया जिले के नरही थाना वसूली कांड मे पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा को हटाये जाने के बाद शासन ने 2014 बैच के आईपीएस विक्रांत वीर को बलिया पुलिस की कमान सौपी है। बता दे कि विक्रांत वीर बलिया मे ट्रेनिंग किए थे और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी का दायित्व भी निभा चुके हैं । अपने शालीन व्यवहार और तेज निर्णय करने की क्षमता के चलते ये काफी लोकप्रिय हुए थे। ये बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं।