योगी अर्पितदास महराज का भक्त जनों ने किया स्वागत सम्मान

योगी अर्पितदास महराज का भक्त जनों ने किया स्वागत सम्मान

रिपोर्ट–अमित पांडेय

अपनी दो दिवसीय मुम्बई यात्रा पर आए योगी अर्पितदास जी महराज उनसे हमारे विशेष संवाददाता की मुंबई की होटल द ललित में हुई मुलाकात पर आधारित रिपोर्ट-
प्र.पूज्य अर्पितदास जी महाराज अपने नाम के साथ बुंदेलखंड योगी क्यों लगाने लगे?
उत्तर-मेरे सेवा कार्यो को देखते हुए क्षेत्र की जनता मुझे स्नेह से इस नाम से पुराने लगी थी, जिसे मैने जनता-जनार्दन का प्रेम और आशीर्वाद मान कर अपना लिया जो आज मेरा परिचय बन चुका है।
प्रश्न. पूज्य महाराज जी भाजपा और अन्य राजनीतिक पार्टियों में क्या अंतर है?
उत्तर- देखिए भाजपा के लिए भारत प्रथम है, फिर जनता है और तीसरे स्थान पर पार्टी है, यही विचार धारा भाजपा को सबसे विशेष बनाती है।
प्रश्न-महाराज जी, विपक्ष भी इस
चुनाव में अपने India गठबंधन को बड़ा मजबूत बता रहा है?
उत्तर-देखिए, विपक्ष के किसी गठबंधन में कोई दम नही है, इनके लिए मै यही कहना चाहूंगा कि, सनातन धर्म और राम जी का विरोध करने वालों का पतन सुनिश्चित है, फिर वह चाहे जो हो।
प्रश्न-पूज्य अर्पितदास जी महाराज कुछ बातें बुंदेलखंड की भी हो जाएं, वहाँ के विकास को लेकर कुछ बताएं?
उत्तर-अर्पितदास जी-बुंदेलखंड अपनी खनिज सम्पदा के कारण आज भी उत्तरप्रदेश की आय का सबसे बड़ा श्रोत बना हुआ है।बुंदेलखंड में मा. प्रधानमंत्री और माँ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा लायी गयी बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण योजना ( बीडा) देश में प्रगति का कीर्तिमान स्थापित करेगी।सरकार द्वारा अनउपजाऊ जमीनों को सिंचाई हेतु जल की समुचित व्यवस्था प्रदान करते हुए उपजाऊ बनाने का क्रांतिकारी कार्य किया जा रहा है, लोगों को घरेलू पानी मुहैया करवाने के लिए हर घर नल परियोजना का भी महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है।बुंदेलखंड में सरकार के इन विकास कार्यों की वजह से लोगों का 60 प्रतिशत पलायन अब रुक गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update