रक्षा बंधन का त्योहार भाई, बहन के रिश्ते का प्रतीक होता है। इस दिन हर बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उससे अपनी रक्षा का वचन लेती है ,भाई की राशि के अनुसार बांधे राखी
भाई की राशि के अनुसार बांधे राखी
रक्षा बंधन का त्योहार भाई, बहन के रिश्ते का प्रतीक होता है। इस दिन हर बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उससे अपनी रक्षा का वचन लेती है । ऐसे में अगर हर बहन अपने भाई की राशि के अनुसार राखी बांधेगी तो जीवन में उसे हर काम में तरक्की मिलेगी और सफलता मिलेगा तो आइए जानते है राशि के अनुसार किस रंग की राखी बांधनी चाहिए ।
धनु ।।
इन लोगों के लिए हरा, लाल और पीला रंग लकी कलर होता है । इस बार रक्षाबंधन पर इस रंग का धागा या राखी बांधे।
मकर ।।
इन लोगों को सफेद , लाल और हल्का नीला या आसमानी रंग के राखी बांधा जाए तो उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा ।
कुंभ ।।
इन लोगों के लिए सफेद ,लाल और नीला रंग शुभता का प्रतीक होता है ऐसे जातकों को इन रंगों के धागे बांधे
मीन।।
पीला , सफेद और हरा मीन राशि के लोगों के व्यक्तित्व में निखार लाता है उनके लिए शुभ होता है । बहनें उनको इन रंगों का धागा बांध सकती है ।
सिंह ।।
इनका शुभ रंग गुलाबी , हरा और पीला है । ये रंग इन राशि वालों के उग्र स्वभाव को नियंत्रित करते है । ऐसे में बहनों को इन रंगों को राखिया बांधनी चाहिए।
कन्या ।।
ऐसे जातकों के लिए हरा,पीला और सफेद रंग सर्वोत्म रहता है । रक्षाबंधन पर इन रंगों का धागा बांधना अच्छा रहेगा । हरे रंग की राखी ग्रह दोष को दूर करेगा ।
तुला ।।
सफेद , हरा और नीला रंग इस राशि के लोगों के लिए सही होता है । इस राशि के लोगों के लिए सफेद और नीले रंग की राखी बहुत अच्छी रहेगी ।