रक्षा बंधन पर दूर है आपका भाई या बहन, तो इन (खास राखी मैसेजेस से साझा करें दिल के जज्बात)
डिजिटल डेस्क, उत्तर प्रदेश
हर साल सावन के महीने में पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। ये त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन हर बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसके सुरक्षित जीवन की कामना करती है। इस के बाद भाई बहन को गिफ्ट देकर अपने प्यार को जाहिर कर लेता है।
इसी के साथ बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है। इस बार राखी का ये त्योहार 11 अगस्त 2022 में मनाया जाएगा। अगर आप अपने भाई या बहन से दूर रहते हैं, तो उनको एक प्यारा सा बधाई संदेश भेजकर एक दूसरे को शुभकामना भी भे सकते है |
ये हैं कुछ खास मैसेज है इसे पढ़े ?
1 – तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा पावन बंधन है, इस बंधन को सारी दुनिया, कहती है बहन भाई का रक्षा बंधन है. राखी की हार्दिक शुभकामनाएं।
2 – ये लम्हा कुछ खास हैं, बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास नही हैं, तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तुम्हारे साथ हैं (हैप्पी रक्षा बंधन )
3 – जन्मों का ये बंधन है, स्नेह और विश्वास का, और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता, जब बंधता है धागा प्यार का. हैप्पी रक्षा बंधन !
4 – मेरी ताकत का स्तंभ बनने वाले मेरे भाई तुम्हारा धन्यवाद, आप जैसा ज्येष्ठ पाकर, मैं बहुत धन्य हूं. हैप्पी रक्षा बंधन !
5 – ये रक्षा बंधन का पावन त्योहार, लाता है खुशियों की बहार, चारों तरफ हैं खुशियां छाई, भैया आपको राखी की ढेर सारी बधाई. ( हैप्पी रक्षा बंधन )
6 – बना रहे प्यार हमारा , रिश्तों का अहसास हमारा , कभी न आए इसमें दूरी, राखी लाए खुशियां पूर (हैप्पी रक्षा बंधन )
7 – तेरे चेहरे की मुस्कान कभी कम ना हो सके , सदा फूलों की तरह मुस्कुराती रहो तेरा भाई तेरे साथ खड़ा है, सफलता की ओर कदम बढ़ाती रहो रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्यारी मेरी बहना