राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली में मड़ियाहूं तहसील को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान

राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली में मड़ियाहूं तहसील को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सुनील भारती को दी बधाई
रिपोर्टर – दीपक शुक्ला,
मड़ियाहूं (जौनपुर) राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली (RCCMS) के अंतर्गत माह अगस्त में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जनपद जौनपुर की मड़ियाहूं तहसील को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी जौनपुर ने मड़ियाहूं के तेजतर्रार उपजिलाधिकारी श्री सुनील भारती को बधाई दी है।
RCCMS पोर्टल पर अगस्त माह में तहसील स्तरीय न्यायालयों द्वारा मामलों के निस्तारण में निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरे प्रदेश में सर्वाधिक प्रगति मड़ियाहूं तहसील ने दर्ज की। इसके अतिरिक्त मछलीशहर व सदर तहसील के उपजिलाधिकारियों को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं श्री सुनील भारती ने कहा कि यह सम्मान पूरी टीम की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए अपील की कि सभी लोग भविष्य में भी इसी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते रहें, जिससे मड़ियाहूं तहसील प्रदेश में सदैव अग्रणी बनी रहे।