रामपुर थाना पर आयोजित समाधान दिवस पर पड़े 5 प्रार्थना पत्र, 2 का मौके पर निस्तारण

रामपुर थाना पर आयोजित समाधान दिवस पर पड़े 5 प्रार्थना पत्र, 2 का मौके पर निस्तारण
जौनपुर।रामपुर थाना पर आयोजित हुआ समाधान दिवस पर शनिवार को पांच प्रार्थना पत्र पड़े।जिसमे दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
समाधान दिवस की अध्यक्षता नायब तहसीलदार मड़ियाहूं संतोष सिंह ने किया समस्या सुनी और 2 का मौके पर निस्तारण कर दिया,शेष के लिए एक सप्ताह के अंदर राजस्व और पुलिस को सौंप दिया निस्तारण करने के लिए उपस्थित रहे रामपुर थानाध्यक्ष चंन्दन कुमार राय एसआई अरविंद सिंह राजेश सिंह राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मनोज यादव सुरेंद्र पटेल श्याम कार्तिक विपिन यादव आदि लोग मौजूद रहे।