रामपुर में वाहन चेकिंग अभियान: 110 वाहनों का ई-चालान, 10 भारी वाहन सीज
रामपुर,जौनपुर। पुलिस महानिदेशक लखनऊ के निर्देश पर रामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। रामपुर बाजार में अचानक शुरू हुई इस विशेष कार्रवाई ने वाहन चालकों में हड़कंप मचा दिया और मुख्य मार्गों पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने बसों, ट्रकों व चार पहिया वाहनों की गहन जांच की। आवश्यक कागजात प्रस्तुत न कर पाने व यातायात नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर करीब 110 वाहनों का ई-चालान किया गया, जबकि 10 भारी वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया गया। पुलिस की सख्ती को देखते ही कई वाहन चालक रास्ता बदलते या वाहन रोककर खड़े दिखाई दिए।
चेकिंग अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने किया। उनके साथ उप निरीक्षक रामाश्रय कुशवाहा, उप निरीक्षक राजेंद्र धर पांडेय सहित पुलिस बल की भारी टीम तैनात रही। पुलिसकर्मियों ने पूरे क्षेत्र में रणनीतिक रूप से चौकियां लगाकर नियमों का पालन सुनिश्चित कराया।
रामपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि यह अभियान रामपुर, जमालापुर, गोपालापुर में चलाया गया। यातायात व्यवस्था को अनुशासित बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। बिना कागजात, ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार या नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें, ताकि यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे।



