रामपुर सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, गांव में मातम
जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव के पास मंगलवार को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बृद्ध की इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह मौत हो गई। वृद्ध की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार, नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दौड़ी गांव निवासी सभाजीत यादव (60) मंगलवार की दोपहर किसी कार्य से बाइक द्वारा रामपुर बाजार की ओर जा रहे थे। जब वे जोगापुर गांव के पास पहुंचे, तभी अचानक एक लगभग 10 वर्षीय बच्चा सड़क पार करने लगा। बच्चे को टक्कर से बचाने के प्रयास में सभाजीत ने अपनी बाइक को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में सभाजीत गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस से घायल को अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह उनकी मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
इस संबंध में रामपुर थाना प्रभारी रामश्रय कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।


