रावण के बेटे अक्षय कुमार का वध कर हनुमान जी ने किया लंका दहन
रावण के बेटे अक्षय कुमार का वध कर हनुमान जी ने किया लंका दहन
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में शिव मंदिर के प्रांगण में गुरुवार के दिन लंका दहन रामलीला का मंचन हुआ जिसमें हनुमान जी ने जटायु के भाई संपाती ने बताया कि दक्षिण दिशा की ओर लंका नगरी में सीता जी को रावण हरण कर ले गया है। इतना सुनते ही हनुमान जी ने समुद्र लांघकर लंका नगरी पहुंच गए ।लंका नगरी में जाकर लंकिनी का एक ही मुस्टिका मार कर उद्धार किया । विभीषण से मुलाकात कर अशोक वाटिका में बैठी सीता जी का दर्शन करते हुए श्री रामचंद्र जी का संदेश सुना दिए और इसके बाद सीता जी से आदेश लेकर रावण के वाटिका में सुंदर-सुंदर फल लगे थे उनको खाने लगे और पेड़ों को उखाड़ कर फेंकने लगे। सूचना मिलते ही रावण ने अपने बेटे अक्षय कुमार को भेजा हनुमान जी ने अक्षय कुमार का वध कर दिया। फिर मेघनाथ आए और हनुमान जी को ब्रह्म पास में बाधकर रावण के दरबार में ले गए । रावण ने सजा के रूप में हनुमान जी का पूछ जलाने के लिए घी तेल से भीगा हुआ कपड़ा लपेटवा कर उसमें आग लगवा दिया । जिससे हनुमान जी का पूछ जल जाए लेकिन पूछ में आग लगते ही हनुमान जी ने पूरी लंका में आग लगा दी। लंका धू धू कर जलने लगा और पूरी नगरी में हाहाकार मच गया ।
इस अवसर पर विनोद सिंह पप्पू, तेज बहादुर सिंह, दिवाकर सिंह, अजय कुमार सिंह, राजन मिश्रा, कमल सिंह, विजेंद्र सिंह, मनोज सिंह ,विशाल सिंह, विवेक सिंह, अशोक सिंह, अमित सिंह, भोला सिंह, मुकुल सिंह, गायत्री सिंह, डिंपल सिंह, गुड्डू सिंह, गुड्डू श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, आदि रामलीला समिति के पदाधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहे ।