रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया – देश की कुल इकोनॉमिक गतिविधियों में आई मजबूती बरकरार

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने भारत की कुल आर्थिक गतिविधियां बैंक लोन  में तेजी और उपभोक्ता विश्वास में सुधार आने से मजबूत बनी हुई हैं और ओमीक्रोन के ‘एक लहर के बजाय अचानक आई बाढ़’ ही रहने की उम्मीद से भविष्य की संभावनाएं सुधरी हैं।

आर्थिक गतिविधियां मजबूत बनी..
इसके मुताबिक, उपभोक्ता एवं कारोबार विश्वास सुधरने और बैंकों के लोन में वृद्धि से एकीकृत मांग परिस्थितियां लचीली रह सकती हैं जबकि आपूर्ति के मोर्चे पर रबी की बुआई पिछले साल के स्तर से भी आगे निकल गई है. लेख के मुताबिक, विनिर्माण एवं विभिन्न सेवा क्षेत्रों का विस्तार होने से भारत में कुल आर्थिक गतिविधि मजबूत बनी हुई है।

उपभोक्ता एवं कारोबारी विश्वास बढ़ने और विभिन्न उच्च तीव्रता संकेतकों में सुधार से भी स्थिति सुधरी है। आरबीआई का बुलेटिन कहता है कि ओमीक्रोन के एक लहर के बजाय अचानक आई बाढ़ ही रह जाने की संभावना निकट भविष्य में बढ़ गई है. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने यह साफ किया है कि लेख में व्यक्त विचार इसके लेखकों के हैं और उसके अधिकृत रुख को अभिव्यक्त नहीं करते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update