रिश्वत लेते इंटर कॉलेज का प्रवक्ता गिरफ्तार, प्रवेश पत्र देने के नाम पर मांगी थी रिश्वत, लैब के अंदर से एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

रिश्वत लेते इंटर कॉलेज का प्रवक्ता गिरफ्तार: प्रवेश पत्र देने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
लैब के अंदर से एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदपुर।भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने एक कॉलेज के प्रवक्ता प्रदीप सिंह को प्रवेश पत्र देने के नाम पर तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ फरीदपुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने बताया कि आरोपी प्रदीप सिंह निवासी टीचर्स कॉलोनी फरीदपुर के छंगामल एन्ग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता हैं। गांव फरीदपुरा बरकली साहब बिथरी चैनपुर निवासी हुकुम सिंह सत्र 2024 की इंटरमीडिएट की परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने कॉलेज गए थे। प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने उनसे तीन हजार रुपये रिश्वत मांगी।
रिश्वत न देने पर प्रवेश पत्र देने से इन्कार कर दिया। हुकुम सिंह ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन कार्यालय में की। एंटी करप्शन के उपाधीक्षक यशपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। शनिवार सुबह छात्र रुपये देने के लिए कॉलेज पहुंचा तो उस समय प्रदीप कॉलेज में बनी केमिस्ट्री लैब में थे। हुकुम सिंह ने जैसे ही रुपये दिए कि टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी होने के बाद से कालेज में सनसनी फैल गई। पूरे दिन कालेज और आस-पास के लोग एंटी करप्शन की कार्रवाई का चर्चा करते रहे।
प्रवेश पत्र देने के नाम पर तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए प्रवक्ता प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ फरीदपुर में रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है – यशपाल सिंह, सीओ एंटी करप्शन