लालू परिवार में बढ़ी कलह! करारी हार के बाद रोहिणी ने राजनीति व परिवार से नाता तोड़ने का किया ऐलान
पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं। चुनावी परिणामों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सिंगापुर निवासी बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक चौंकाने वाला बयान जारी करते हुए राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी।
रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूँ और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूँ। संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।”
उनके इस बयान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है और RJD खेमे में गहरा तनाव दिखाई दे रहा है।

सूत्रों के अनुसार, पार्टी की लगातार खराब होती स्थिति व चुनावी रणनीति को लेकर परिवार के भीतर लंबे समय से असहमति की स्थिति बनी हुई थी। चुनाव में करारी हार के बाद यह मतभेद अब सार्वजनिक रूप से सामने आ गया है। रोहिणी के पोस्ट में राज्यसभा सांसद संजय यादव का जिक्र किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएँ तेज हो गई हैं।
रोहिणी आचार्य पिछले कई वर्षों से पार्टी के लिए सोशल मीडिया पर सबसे मुखर आवाज़ रही हैं। वे कई मौकों पर भाई तेजस्वी यादव व पूरी पार्टी का बचाव करती दिखी थीं। लेकिन अब उनके राजनीति से संन्यास व पारिवारिक दूरी बनाने के फैसले ने RJD की अंदरूनी राजनीति को नया मोड़ दे दिया है।
पार्टी की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। RJD समर्थक रोहिणी के इस कदम से हैरान हैं, वहीं राजनीतिक विश्लेषक इसे बिहार की राजनीति में बड़े बदलाव की शुरुआत बता रहे हैं।
परिवार के भीतर बढ़ती खाई और चुनावी हार के बाद की यह स्थिति आने वाले दिनों में RJD की रणनीति और पार्टी नेतृत्व पर बड़ा असर डाल सकती है।


