वक्फ बिल को लेकर अलर्ट, पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द बरसठी में भारी पुलिस बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च

  • वक्फ बिल को लेकर अलर्ट, पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द
  • बरसठी में भारी पुलिस बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च
  • शुक्रवार की नमाज को देखते हुए बरती जा रही है भारी चौकसी

रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर बरसठी ; वक्फ बिल को लेकर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द करते हुये उन्हें तत्काल ड्यूटी ज्वाईन करने का आदेश जारी किया गया है। जौनपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर थाना प्रभारी बरसठी राजेश यादव ने भारी फोर्स के साथ दो घंटे तक जबरदस्त फ्लैग मार्च किया। उन्होंने चार मार्च को शुक्रवार की नमाज और रामनवमी त्योहार के मद्देनजर नागरिकों से आपसी प्रेम सौहार्द को बनाए रखने का आह्वान किया है।
वक्फ बिल पर संसद में बहस हो रही है। तमाम राजनीतिक दल व धार्मिक संगठन इसके विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं।

ऐसे में 4 मार्च को शुक्रवार की नमाज को देखते हुए, क्षेत्र में विशेष चौकसी बरती जा रही है। इसके लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है।
थाना प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में कल शाम से ही डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर पूरे पुलिस फोर्स को गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि वक्फ बिल को लेकर संभावित विरोध और प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
जिले की सभी संवेदनशील, अति संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में गश्त करने का आदेश दिया गया है। हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक तारकेश्वर दुबे,प्रसिद्ध नारायण सिंह, जितेंद्र सिंह,रामभवन यादव,
हेड कांस्टेबल उमाशंकर सिंह, अखिलेश यादव,समेत दर्जनों महिला पुलिस टीम के साथ पूरे परियत, निगोह, शुखलालगंज,आलमगंज, मुस्लिम बस्ती में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को आपसी सौहार्द के साथ रहने की अपील किया।
थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च के लिए तीन टीम गठित करके बलवा ड्रिल के माध्यम से अभ्यास किया गया।

संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर

थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बढ़ गई है। इलाके के बड़े व्यावसायिक कारोबार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध के रूप में रहने और घूमने वाले ऐसे सभी लोगों के बारे में पुलिस टीम गहराई से छानबीन कर रही है।
पुलिस का मानना है कि ऐसे लोग भीड़भाड़ का फायदा उठाकर किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं ।लिहाजा आसपास के लोगों से उनकी पहचान भी कराई जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update